दिवाली की तर्ज पर 22 जनवरी को सजेंगे दिल्ली के सभी मंदिर, रंग बिरंगी रोशनी और फूलों से होगी सजावट

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजधानी के मंदिरों को दिवाली के दिन की तरह रंग बिरंगी रोशनी एवं फूलों से सजाया जाएगा। इसके अलावा मंदिरों में रामचरित मानस का पाठ होगा और रामचरित मानस की प्रति भी बांटी जाएगी। यह निर्णय श्री रामलीला महासंघ के नेतृत्व में रविवार को राजधानी की समस्त रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों ने एक बैठक में लिया।

फतेहपुरी स्थित नेशनल क्लब में हुई बैठक में महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि 550 साल बाद हमें अयोध्या में प्रभु राम की पूजा अर्चना करने का अवसर मिलने जा रहा है। लिहाजा समस्त रामलीला कमेटियों ने इस दिन को ऐतिहासिक बनाने की कड़ी में अपने-अपने क्षेत्र में मंदिरों में रंग-बिरंगी रोशनी एवं फूलों से सजाने का निर्णय लिया है।

इसके अलावा अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को मंदिरों के बाहर बड़ी-बडी एलईडी स्कीन के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। महासंघ के महासचिव सुभाष गोयल ने बताया कि रामचरित मानस की प्रति रामलीला कमेटियां वितरित करेंगी। मंदिरों में विशाल भंडारों का आयोजन किया जाएगा एवं 501 देशी घी के दीपक प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।

इसके अलावा रामलीला कमेटी प्रभु राम की भव्य शोभायात्रा निकालेगी और वह जगह-जगह स्वागत द्वार बनाएगी। महासंघ ने राजधानी निवासियों से इस दिन दिवाली की तरह एक दूसरे के साथ मिलकर खुशी मनाने का आह्वान किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डा. हर्षवर्धन ने कहा कि प्रभु राम का मंदिर बनने पर हमें एक साल के अंदर दो बार दिवाली मनाने का अवसर मिल रहा। प्रदेश भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा कि अयोध्या में बनाया जा रहा प्रभु राम का मंदिर प्रत्येक व्यक्ति के मन में बसा हुआ है।

बैठक में गौरीशंकर मंदिर चांदनी चौक के अध्यक्ष गोपाल सेठ एवं कोषाध्यक्ष बलराम गर्ग के अलावा विभिन्न रामलीला कमेटी के पदाधिकारी जत्थेदार अवतार सिंह, महेन्द्र नागपाल, सुरेश बिन्दल, प्रवीण शंकर कपूर, श्याम अग्रवाल आदि भी मौजूद थे।

प्राण प्रतिष्ठा…भगवान राम के रंग में रंगी दिल्ली
अयोध्या में 22 जनवरी होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर राजधानी भगवान राम के रंग में रंगनी शुरू हो गई है। इस कड़ी में सम्पूर्णा नामक संस्था ने रविवार को लोधी गार्डन में राम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों व बड़ों ने भाग लिया और करीब सौ  बच्चे भगवान राम और देवियों के पोशाकों में सजकर आए, इसमें अनाथालयों और विशेष घरों में रहने वाले बच्चे भी शामिल थे।

इस मौके पर तीन श्रेणी में बांटी गई प्रतियोगिता में बच्चों व बड़ों ने मेरे प्रभु राम विषय पर अपनी भावनाएं चित्रकला के माध्यम से व्यक्त की। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों व बड़ों को पुरस्कार मिले, और प्रत्येक प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय और विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इसके लावा लोधी गार्डन के चारों ओर जय श्री राम करती हुई रैली भी निकाली गई। संस्था की प्रमुख शोभा विजेंद्र ने बताया कि विशेष अभियान के तहत प्रत्येक घर, दुकान, संस्थान पर शाम को छह बजे 11 दीपक जलाने का अनुरोध किया जा रहा है। उनका लक्ष्य है कि राजधानी में एक करोड़ और 11 हजार दीपक जलाए जाएं।

  • सम्बंधित खबरे

    झारखंड : नयी सरकार के शपथ ग्रहण के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रांची के स्कूल रहेंगे बंद

    झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रांची शहर में बृहस्पतिवार को स्कूल बंद रहेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी…

    देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना लगभग तय, एकनाथ शिंदे ने खुद को दौड़ से किया बाहर

    महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम पर कई दिनों से चल रहे सस्पेंस को खत्म करते हुए कार्यवाहक-सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और खुद…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!