भोपाल। मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पद जल्द ही भरे जाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 14 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पदों को जल्द भरा जाए। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने केंद्र, राज्य के साथ प्रस्तावित 12 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को मंत्रालय में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में संचालित सभी 14 सरकारी मेडिकल कालेजों में शिक्षकों के रिक्त पद जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने केंद्र द्वारा पोषित 6, राज्य सरकार द्वारा बनाए जा रहे 4 और प्रस्तावित 12 मेडिकल कालेजों के निर्माण और भर्ती में गति बढ़ाने के लिए कहा है।डिप्टी सीएम ने संचालित कालेजों में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम में सीटों की वृद्धि के लिए अधोसंरचना विकास के कार्यों की कॉलेजवार समीक्षा की। उन्होंने संसाधनों की शीघ्र पूर्ति के लिए कहा है, जिससे सीटें जल्दी बढ़ सकें। राजेंद्र शुक्ला ने सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा, स्कूल आफ एक्सीलेंस फार आई इंदौर व स्कूल आफ़ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी डिसीज जबलपुर में रिक्त पदों की जल्द पूर्ति करने के लिए निर्देशित किया है।