मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर और आसपास के इलाकों के हवाई यात्रियों के लिए बढ़िया खबर है. स्पाइसजेट ने फरवरी माह से जबलपुर से बैंगलोर, पुणे व मुंबई के लिये नियमित रूप से प्रारंभ करने जा रही है. यह आश्वासन केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को दिया है.
यहां बताते चले कि मार्च 2023 से देश के प्रमुख विमान सेवा प्रदाता (फ्लाइट ऑपरेटर) स्पाइसजेट ने जबलपुर से अपना ऑपरेशन अनिश्चित काल बंद कर दिया था. स्पाइसजेट ने बिना किसी पूर्व सूचना के 2 मार्च 2023 से जबलपुर से अपनी सेवाएं स्थगित कर दी थी. मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु के साथ पुणे की फ्लाइट सस्पेंड कर दी गई थी.
अचानक से बंद हो गई विंडो बुकिंग
हालांकि, उस वक्त कहा गया था कि स्पाइसजेट ने टेक्निकल वजह से 17 मार्च तक के लिए जबलपुर से अपना ऑपरेशन सस्पेंड किया है. लेकिन, उसके बाद अचानक से 17 मार्च के बाद की भी बुकिंग विंडो बन्द हो गई. इसके कुछ दिन बाद बेंगलुरु की स्पाइसजेट की उड़ान को भी अचानक बन्द कर दिया गया था. गौरतलब है कि स्पाइसजेट मार्च 2023 तक जबलपुर से चार डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट कर रहा था. यहां से मुम्बई, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे के लिए दोतरफा फ्लाइट्स उपलब्ध थी.
राकेश सिंह ने X पर लिखा ये बात
अब जबलपुर के पूर्व सांसद और प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विमान सेवा प्रदाता (फ्लाइट ऑपरेटर) स्पाइसजेट को फिर से जबलपुर लाने की कोशिश की है. राकेश सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा है कि, “विगत दिवस नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया से शिष्टाचार भेंट हुई. सिंधिया ने आश्वस्त किया की जबलपुर में प्रभावित हुई स्पाइसजेट की फ्लाइट्स, जो इंजन की खराबी ठीक ना हो पाने के कारण प्रभावित हुई थी, वे क्रमशः फरवरी 2024 से जबलपुर से बैंगलोर, पुणे व मुंबई के लिए नियमित रूप से प्रारंभ हो जायेंगी.”
स्पाइसजेट की विमान सेवा शुरू होने से मिलेगा लाभ
जबलपुर से फिलहाल इंडिगो की मुंबई के लिए 3 दिन और दिल्ली तथा हैदराबाद के लिए पूरे हफ्ते विमान सेवा उपलब्ध है. इसी तरह एलाइंस एयर की दिल्ली और इंदौर के लिए विमान सेवा उपलब्ध है. अब फरवरी 2024 से स्पाइसजेट की विमान सेवा शुरू होने से पर्यटकों,व्यापारियों और आईटी प्रोफेशनल्स को लाभ मिलेगा.