पीएम ने बताया, समुद्र तट पर उनके हाथ में था एक्यूप्रेशर रोलर

Uncategorized देश

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाबलीपुरम के समुद्र तट पर प्लागिंग (जॉगिंग करते हुए सफाई) करते दिखे। इस दौरान उन्होंने समुद्र तट पर पड़ी गंदगी को खुद साफ करके इस बात को फिर प्रमाणित किया कि स्वच्छता उनकी जीवनशैली में शामिल है। वह यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ दूसरी अनौपचारिक बैठक के लिए पहुंचे थे। सैर के दौरान उनके हाथ में एक लकड़ी जैसी वस्तु थी। जिसके बारे में जानने को लोग उत्सुक थे। प्रधानमंत्री ने खुद बताया कि उनके हाथ में एक्यूप्रेशर रोलर था। जिसे वह अक्सर इस्तेमाल करते हैं। 
पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘कल से आप में से कई लोग पूछ रहे हैं कि- मामल्लापुरम में समुद्र तट पर प्लॉगिंग के वक्त मेरे हाथ में क्या था। वह एक एक्यूप्रेशर रोलर था जिसका मैं अक्सर इस्तेमाल करता हूं। मुझे यह बहुत मददगार लगता है।’ उन्होंने उस एक्यूप्रेशर रोलर की तस्वीरें भी पोस्ट की जो वह समुद्र तट पर लिए खड़े थे। शनिवार को वार्ता के दूसरे दिन प्रधानमंत्री को उनकी सुबह की सैर के दौरान समुद्र तट से प्लास्टिक एवं अन्य तरह का कूड़ा बीनते हुए देखा गया था। इसका वीडियो खुद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लोगों से सार्वजनिक स्थानों को साफ एवं स्वच्छ रखने की अपील कर रहे हैं। ‘प्लॉगिंग’ का मतलब जॉगिंग करते या दौड़ते वक्त प्लास्टिक की उपयोग की हुई बोतल जैसा कूड़ा-कचरा उठाना होता है। मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को एकल प्रयोग प्लास्टिक से मुक्त बनाने के अभियान की घोषणा की थी। अपने कार्यकाल के पहले साल के दौरान साल 2014 में उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। पिछले महीने अपने मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने भारत की संभवत: पहली प्लॉगर रिपुदमन बेल्वी का जिक्र किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *