विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी प्रचंड बहुमत से एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीजेपी ने 94 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। जबकि अभी 69 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुई है। रात तक इन सीटों पर भी परिणाम सामने आ जाएंगे। वहीं कांग्रेस की बात करे तो कांग्रेस ने 27 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, वहीं 39 सीटों पर आगे चल रही है। रात तक सभी सीटों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। लेकिन इससे एक बार फिर साफ हो गया कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है। इस चुनाव में कांग्रेस जहां कई दिग्गज नेताओं की हार हुई है, वहीं बीजेपी के भी कुछ कद्दावर नेता चुनाव हार गए है। हालांकि बावजूद इसके प्रदेश में बीजेपी ने अपनी जीत का झंडा गाड़ दिया है।
5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लेगी मोहन यादव सरकार, 11 महीने में 40 हजार 500 करोड़ का लोन ले चुकी MP Government
भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। यह ऋण 26 नवंबर को ई ऑक्शन के जरिए स्टाक गिरवी रखकर लिया…