मैग्नीफिसेंट एमपी के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय


दो दिन में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
इंदौर
मैग्नीफिसेंट एमपी के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर दी गई है। राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण आयोजन में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैग्नीफिसेंट एमपी का विधिवत शुभारंभ 18 अक्टूबर को होगा। इसके पूर्व 17 अक्टूबर को प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ इस प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे और जिले को मिलने वाली विभिन्न औद्योगिक सौगातों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 अक्टूबर को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के समीप विशाल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और इसका अवलोकन भी करेंगे। इस अवसर पर वे पीथमपुर के स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क और इन्टीग्रेटेड वाटर सप्लाई सिस्टम तथा सिंहासा के आईटी पार्क का लोकार्पण करेंगे। इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जाने वाले आईएसबीटी तथा तीसरे आईटी पार्क का भूमि पूजन करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में शाम साढ़े 4 बजे पीथमपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ मीटिंग करेंगे। रात को 8 बजे होटल मेरियट में सीआईआई नेशनल काउंसिल के साथ डिनर में शामिल होंगे।
मैग्नीफिसेंट एमपी का विधिवत शुभारंभ 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे होगा। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आदित्य बिरला ग्रुप के श्री के.एम. बिरला, ट्रिडेंट के श्री राजिन्दर गुप्ता, एचईजी के श्री रवि झुनझुनवाला, आईटीसी के श्री संजीव पुरी, सनफार्मा के श्री दिलीप संघवी, सीआईआई के प्रेसिडेंट श्री विक्रम किर्लोस्कर, इंडिया सीमेंट के श्री श्रीनिवासन, गोदरेज ग्रुप के श्री आदी गोदरेज तथा लेप इंडिया के श्री मार्क जेराल्ट अपने अनुभव साझा करेंगे।
इसके बाद में दोपहर ढाई बजे से साढ़े 3 बजे तक तथा शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के अलग-अलग हालों में विशेष सत्र होंगे। इसमें विभिन्न औद्योगिक समूहों के प्रतिनिधि मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। दोपहर ढाई बजे से साढ़े 3 बजे तक सभाकक्ष टुलिप में अर्बन मोबेलिटी एण्ड रियल एस्टेट विषय पर सेशन होगा। इसमें हीरानंदानी ग्रुप के एमडी श्री निरंजन हीरानंदानी तथा इंडिया सीमेंट के वाइस चेयरमेन तथा मेनेजिंग डायरेक्टर श्री एन श्रीनिवासन, एमपी एज ए लॉजिस्टिक हब विषय पर मेपल सभाकक्ष में आयोजित सत्र में फाउंडर और गति लिमिटेड के सीईओ श्री महेन्द्र अग्रवाल और टीएम इंटरनेशनल लॉजिस्टिक लिमिटेड के चेयरमेन श्री संदीपन चक्रवर्ती सम्बोधित करेंगे। इसी तरह इंडस्ट्री एमपी इमर्जिंग इनोवेशन हब विषय पर ऑर्चिड हॉल में नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कान्त और नेस्काम की प्रेसीडेंट सुश्री देवजानी घोष तथा एमपी एज द इमर्जिंग फार्मासिटीकल डेस्टीनेशन विषय पर लिलिक हॉल में सनफार्मा के एमडी श्री दिलीप संघवी तथा ड्रग कन्ट्रोलर ऑफ इंडिया श्री वी.के. सोमानी अपने विचार रखेंगे। इसके पश्चात के सत्र में शाम 4 बजे से शाम 5 बजे के बीच सभाकक्ष मेपल में इमर्जिंग आप्च्युर्निटी इन इंडस्ट्रीज विषय पर डिपार्टमेंट फार प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एण्ड इंटरनल ट्रेड के सेकेटरी श्री गुरूप्रसाद महापात्रा, अडानी विल्मर के श्री प्रणव अडानी, बजाज फिनसर्व के श्री संजीव बजाज और टुलिप सभाकक्षा में टेक्सटाइल और गारमेंट विषय पर आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमेन श्री कुमार मंगलम तथा ट्रीडेंट के चेयरमेन श्री राजिन्दर गुप्ता, लिलेक सभाकक्ष में टुरिज्म आप्च्युर्निटी इन एमपी विषय पर महिन्द्रा हॉलिडे के चेयरमेन श्री अरूण नंदा और आईटीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री नकुल आनंद तथा ऑर्चिड सभाकक्ष में आप्च्युर्निटी इन फूड प्रोफेसिंग विषय पर रसना के एमडी श्री पीरूज खम्बाटा, महिन्द्रा एग्री के एमडी श्री अशोक शर्मा और आईटीसी के श्री चितरंजन दार सम्बोधित करेंगे। 18 अक्टूबर को शाम साढ़े 5 बजे से शाम 7 बजे तक मेहर बैण्ड की प्रस्तुति होगी। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ समापन भाषण देंगे।

  • सम्बंधित खबरे

    टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन 

    मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…

    इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश

    इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!