रूद्रप्रयाग । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को तीन दिन के निजी दौरे पर उत्तराखंड पर हैं। वे केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव में जीत के लिए उन्होंने यहां पूजा-अर्चना की। उत्तराखंड कांग्रेस ने एक्स पर लिखा- राहुल उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा पर हैं। इस दौरान कोई राजनीतिक आयोजन नहीं होगा। पूजा-अर्चना के बाद वे केदारनाथ के निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे। इससे पहले 2015 में राहुल गांधी पैदल यात्रा करके केदारनाथ धाम पहुंचे थे।
25 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा के कपाट नवंबर में 6 महीने के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 14 नवंबर को गंगोत्री, 15 नवंबर को यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। 18 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। सिखों के प्रमुख तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर को बंद कर दिए गए हैं।
भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…