आज फिर एमपी आएंगे PM मोदी, CM शिवराज 8 विधानसभाओं में करेंगे जनसभा, BJP के दिग्गज करेंगे प्रचार, कमलनाथ दतिया-श्योपुर, दिग्विजय उज्जैन-रतलाम में देंगे जीत का मंत्र

Uncategorized भोपाल राजनीति

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। PM मोदी रविवार को दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 12 बजे सिवनी और 3.30 बजे खंडवा में जनसभा करेंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ताबड़तोड़ दौरा जारी है। CM आज 8 विधानसभाओं में चुनावी जनसभा करेंगे। वे बांधवगढ़, ब्योहारी, धौहनी, चुरहट, सिंहावल, चितरंगी, सिंगरौली में सभा को संबोधित कर शाम को रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री सिंगरौली में रात्रि विश्राम करेंगे।

10:55 बजे – जनसभा, चंदिया (1.5 किमी) (वि.स. बांधवगढ़) जिला उमरिया।
12 बजे – जनसभा, ब्योहारी (वि.स. ब्योहारी) जिला शहडोल।
1 बजे – जनसभा, मझौली (वि.स. धौहनी) जिला सीधी।
2 बजे – जनसभा, चुरहट (वि.स. चुरहट), जिला सीधी।
3 बजे – जनसभा, कुदुरा (वि.स. सिंहावल) जिला सीधी।
4 बजे – जनसभा, बगदरा (वि.स. चितरंगी) जिला सिंगरौली।
4:50 बजे – जनसभा एवं रोड शो एवं सभा सिंगरौली (वि.स. सिंगरौली) जिला सिंगरौली।

वीडी शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा जीत के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। वे आज पांच कार्यकर्ता सम्मलेन और एक बैठक में शामिल होंगे। VD शर्मा सुबह 10.45 बजे छतरपुर जिले के राजनगर के उत्सव पैलेस, दोपहर 12.45 चंदला विधानसभा के वैश्य समाज धर्मशाला चंदला मार्केट, दोपहर 3 बजे पन्ना विधानसभा के लवकुश वाटिका में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 4.15 बजे पन्ना के गोविंद धाम में मंडल बैठक, शाम 5.20 बजे पवई विधानसभा के पन्ना के संदीपनी गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन, शाम 7 बजे कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा के जयरत्नम गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

कमलनाथ का दौरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज दतिया और श्योपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। करेंगे।

उज्जैन और रतलाम जाएंगे दिग्विजय सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। दिग्गी आज उज्जैन और रतलाम जिले का दौरा करेंगे। जहां वे तमाम विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। साथ ही सेक्टर मंडलम बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

नरेंद्र सिंह तोमर की जनसभा

केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर सुबह 11.30 बजे नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर विधानसभा के रामपुर में जनसभा करेंगे। दोपहर 1 बजे रायसेन जिले की सांची विधानसभा में जनसभा, दोपहर 2.20 बजे उदयपुरा विधानसभा में जनसभा, दोपहर 3.40 बजे भोजपुर विधानसभा के सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और गोवा के पूर्व सीएम का एमपी दौरा

केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत एमपी के दौरे पर रहेंगे। सुबह 11 बजे संत हिरदाराम नगर के मुस्कान गार्डन के सभागृह में हूजुर विधानसभा के जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे हरिहर नगर फंदा में सभा, शाम 5 बजे देवास में विधानसभा संचालन समिति की बैठक और शाम 7 बजे नेताद्वय देवास में मराठी भाषी सम्मेलन में भाग लेंगे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 11.40 बजे श्योपुर की विजयपुर विधानसभा, दोपहर 1.10 बजे मुरैना जिले के सबलगढ, दोपहर 2.20 बजे मुरैना के जोरा, दोपहर 3.35 बजे मुरैना के अंबाह, शाम 4.45 बजे भिंड जिले के गोहद, शाम 6.40 बजे ग्वालियर के पुरानी छावनी और शाम 7.45 बजे ग्वालियर दक्षिण में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का दौरा

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सुबह 11.30 धार की कुक्षी विधानसभा, दोपहर 2.30 बजे मनावर विधानसभा, शाम 5 बजे बड़वानी में जनसभा और 7.30 बजे बड़वानी के धरमपुरी विधानसभा में जनसभा, रोड शो, रैली और पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सुबह 11.30 बजे इंदौर के रेडिशन ब्लू होटल में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 2.30 बजे उज्जैन के केजीसी होटल और शाम 6 बजे इंदौर के रेडिशन ब्लू होटल व्यापारियों से मुलाकात करेंगे।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सुबह 11 बजे बंसल वन स्थित भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.20 बजे दमोह में नवमतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *