नई दिल्ली: पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक घोटाले पर पल्ला झाड़ते हुए देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि को-ऑपरेटिव बैंक से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) इसकी नगरानी करती है.
महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला ने कहा कि पीएमसी बैंक घोटाले के पीड़ितों से बात हुई है. आरबीआई इस पूरे मामले का अध्ययन कर रही है. मंत्री ने बताया कि बैंकिंग सचिव पूरे मामले की जानकारी लेंगे. इसको लेकर अन्य मंत्रालयों से भी संपर्क किया जाएगा.
सीतारमण ने कहा कि इस मामले को लेकर आज शाम RBI गवर्नर के साथ बैठक है. जरूरत पड़ने पर संसद के शीतकालीन सत्र में को-ऑपरेटिव बैंक के नियमों में बदलाव कर सकते हैं.
इससे पहले आरबीआई (RBI) ने 24 सिंतबंर को जारी किए आदेश में पीएमसी बैंक पर छह महीने के लिए रोक लगा दी थी. उस समय रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों के लिये निकासी की सीमा 1,000 रुपये तय की थी. इसके अलावा इस अवधि में बैंक द्वारा नया कर्ज देने पर भी रोक लगाई गई थी.
सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना
सोने और अन्य कीमती धातुओं के प्रति इंसानों की दिलचस्पी सदियों से है. अब इस दौड़ में पड़ोसी देश चीन ने बड़ी छलांग लगाई है. दरअसल, चीन ने हाल ही…