नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) झारखंड विधानसभा चुनावों (Jharkhand Assembly Elections) के साथ नहीं होंगे. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली (Delhi) में विधानसभा चुनावों की घोषणा आगामी जनवरी माह में होगी, जबकि मतदान फरवरी में होगा.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2020 में पूरा हो रहा है और चुनाव आयोग इस साल के अंत में दिल्ली के चुनाव कराने की घोषणा कर सकता है. 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा के चुनावों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने रिकॉर्ड बहुमत से जीत हासिल की थी. आम आदमी पार्टी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी और भाजपा केवल तीन विधानसभा सीटें जीतने में ही कामयाब हो पाई थी.
40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकरे ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद
शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके राजनीति छोड़ने के वादे की याद दिलाई, यदि 2022 में अविभाजित शिवसेना के विभाजन के दौरान उनके साथ रहने वाले…