मप्र की सुर्खियाँ

भोपाल मध्यप्रदेश

भोपाल। आज शारदीय नवरात्रि का 5वां दिन है। आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है। 9 दिन मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। आज 5वें दिन मां स्कंदमाता की पूजा होगी। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धा भाव की भावना के साथ भक्त मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं।

बीजेपी का हाईटेक रथ

बीजेपी के हाईटेक रथ चुनावी मैदान में उतरेंगे। आज प्रदेश कार्यालय से हाईटेक प्रचार रथ रवाना होंगे। रथ सभाओं के माध्यम से एक करोड़ से अधिक लोगों तक संदेश पहुंचाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विष्णुदत्त शर्मा हाईटेक रथों को हरी झंडी दिखाएंगे। संभागीय मुख्यालयों से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना किए जाएंगे।

कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची

कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज जारी हो सकती है। करीब 60 सीटों पर उम्मीदवार के नाम लगभग तय हो गए है। कल देर रात तक 5 घंटे चली बैठक में नाम फाइनल किए गए है। 20 से 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर सहमति नहीं बन पाई है। नामों पर एमपी के नेताओं के बीच ही सहमित नहीं बन पा रही है। 25 नामों पर सहमति बनाने पर आज फिर एमपी के नेता बैठेंगे। CEC के पहले एमपी के नेता 20 से 25 सीटों पर सहमति बनाने के लिए बैठक करेंगे। शाम तक सूची जारी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *