विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सूचियों में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदो को विधानसभा का टिकट देने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीतिक सियासत में हड़कंप मचा हुआ है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय जैसे दिग्गज नेताओं को विधानसभा का टिकट देने के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पार्टी विधानसभा का टिकट दे सकती है। मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर अटकलें तेज हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है।
40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकरे ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद
शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके राजनीति छोड़ने के वादे की याद दिलाई, यदि 2022 में अविभाजित शिवसेना के विभाजन के दौरान उनके साथ रहने वाले…