मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने मजबूती से लड़ने की तैयारी कर रही है। पार्टी ने 26 उम्मीदवारी तीसरी सूची जारी की है। इसमें पथरिया से पार्टी की विधायक रामबाई को दोबारा टिकट दिया गया है। वहीं, चित्रकुट में भाजपा छोड़कर बसपा में शामिल होने सुभाष शर्मा पर भरोसा जताया है। जौरा सीट से पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाह, सबलगढ़ से सोनेराम धाकड़, भांडेर से राजू चौधरी, अंबाह से डॉ. रामवरन सिंह, खरगापुर से ह्देश कुशवाह, राजनगर सीट से घासीराम पटेल, छतरपुर सीट से डीलमणि सिंह, विजयपुरी से महेश कुशवाहा, बिजावर सीट से महेंद्र गुप्ता, मनगवा सीट से रामायण साकेत को प्रत्याशी बनाया है। नेपानगर से दिलीप कास्डेकर, सुवासरा से बलवंत सिंह गुर्जर, आष्टा से वद्रीलाल कटारिया, खंडवा से संदीप अटूट, मुल्ताई से इंदल राव खातरकर, छिंदवाड़ा से विक्रम हिरपाची, गाडरवारा से सविता अहिरवार, गोविंदपुरा से उमा देवी वर्मा, शिवपुरी से अहिरवरन सिंह गुर्जर, कटंगी से पंचेश्वर गुरुजी, वारा सिवनी से अजाब लाल शास्त्र और सिहोरा से सुभाष मरकाम, जैतपुर से विजय कुमार विरसा और सिहावल से रानी वर्मा को प्रत्याशी बनाया है।
विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला
भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर भले ही अभी कोई फैसला ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने यह…