भोपाल: बुधवार देर रात मुख्यमंत्री निवास की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक के पहले देर रात एक बाइक पर तीन युवक पहुंचे और मुख्यमंत्री निवास के गेट नंबर दो से अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। हालांकि गेट पर बेरिकेडिंग्स की वजह से वे मुख्यमंत्री निवास में नहीं घुस सके और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल ने बताया कि तीन किशोर एक बाइक पर सवार होकर गेट नंबर दो तक पहुंच गए थे। तीनों को पकड़कर पूछताछ की गई तो तीनों नाबालिग निकले हैं। नशे में धुत होने के कारण उनसे ज्यादा पूछताछ नहीं हो सकी है। तीनों के माता-पिता को बुलाया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा में चूक जैसा कोई मामला नहीं है। संभवत: नशे में होने के कारण बाइक सवार किशोरों को समझ में नहीं आया होगा।
5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लेगी मोहन यादव सरकार, 11 महीने में 40 हजार 500 करोड़ का लोन ले चुकी MP Government
भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। यह ऋण 26 नवंबर को ई ऑक्शन के जरिए स्टाक गिरवी रखकर लिया…