दिल्ली वालों के लिए जरूरी खबर है। आज यहां के दो मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। हर साल की तरह बीटिंग रीट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस के ठीक तीन दिन बाद यानी 29 जनवरी को आयोजित किया जाता है। यह बीटिंग रिट्रीट समारोह राष्ट्रपति भवन के सामने होता है। इस बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए सुरक्षा के तौर पर आज दो मेट्रो स्टेशन कुछ घंटों के लिए बंद कर दिए जाएगें। ये दो मेट्रो हैं स्टेशन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन। दोनों मेट्रो स्टेशन दोपहर 2 बजे से 6.30 बजे तक बंद रहेंगे। वहीं केंद्रीय सचिवालय के गेट नंबर एक से प्रवेश एवं निकास की दोपहर दो बजे से चार बजे तक अनुमति दी जाएगी और बाकी गेट बंद रहेंगे।इस दौरान बाकी मेट्रो सेवा सामान्य रहेगी। बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ आज गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होता है।
बीटिंग रीट्रीट समारोह का खास महत्व है इस बीटिंग रिट्रीट समारोह के चीफ गेस्ट राष्ट्रपति होते है। राष्ट्रपति भवन से समारोह स्थल तक राष्ट्रपति को उनके अंगरक्षक और कैवेरी यूनिट विशेष सुरक्षा के बीच लेकर आते हैं।बीटिंग रीट्रीट समारोह की शुरुआत तीनों सेनाओं के एक साथ मिलकर बैंड के वादन से होती है। तिरंगे को उतारने के बाद राष्ट्रगान बजाया जाता है और इस तरह से गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन हो जाता है। 26 जनवरी से 29 जनवरी के बीच राष्ट्रपति भवन पर सजावट भी होती है ।