मुरैना: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है और बीजेपी प्रदेश की सत्ता की कमान बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही है. ऐसे में बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की जो अब मुरैना पहुंच गई है. इस यात्रा में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ कई मंत्री शामिल हुए. सीएम शिवराज इस दौरान जनता से मिले.
यात्रा में जनता संबोधन के दौरान झमाझम बारिश शुरू हो गई. ऐसे में सीएम शिवराज ने कहा, ‘मेरी जनता भीग रही है तो मैं भी भीगते हुए सभा करूंगा और भाषण दूंगा.’ इसके बाद बारिश के बीच जनता ने मुख्यमंत्री शिवराज का भाषण भीगते हुए सुना. कार्यक्रम के बीच में कई महिलाएं स्टेज के पास आईं और उन्होंने सीएम शिवराज को राखी भी बांधी. वहीं, मुख्यमंत्री ने भगवान महाकाल को धन्यवाद दिया.
जन आशीर्वाद यात्रा देर रात जौरा पहुंची, जहां बारिश के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनसभा को संबोधित करते हुए नजर आए और बहनों ने उन्हें राखी भी बांधी. इस अवसर पर भारी बारिश होती रही लेकिन लोगों को उत्साह नहीं कम हुआ. स्थानीय लोग केंद्री मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से मिलने के लिए लोग जुटे रहे.
युवाओं को सैलरी देते हुए सिखाया जाएगा काम
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी हमने तय किया है हमारे बच्चे अलग-अलग कंपनियों में काम सीखना चाहते हैं, उन्हें काम कंपनी में सिखाएंगे और 8 हजार रुपये महीना स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. आप सब परिवार की तरह हैं. आप लोगों की तकलीफ दूर करना आपकी जिंदगी में बेहतरी लाना हमारा कर्तव्य है. जितनी सड़कें भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनवाई हैं कभी कांग्रेस ने बनवाई थी क्या? कर्ज माफी के नाम पर कमलनाथ ने धोखा दिया, किसान डिफाल्टर हो गए और डिफाल्टर किसानों के 2200 करोड़ रुपये ब्याज बीजेपी सरकार ने भरे.
किसानों और लाडली बहनों के लिए योजना
सीएम ने कहा, ‘6 हजार रुपये हर साल किसान के खाते में डाले जाएंगे, जो 2-2 हजार रुपये की किस्त में डाले जा रहे हैं. जब मैं चौथी बार मुख्यमंत्री बना तो मुझे भी लगा प्रधानमंत्री 6 हजार रुपये डाल रहे हैं. मैं भी 4 हजार रुपए किसानों को दूं लेकिन अब मैं भी 6000 डालूंगा. लाडली बहनों को पहले 1000 रुपये दिए जाते थे अब 1200,1500, 1750 और 2200 से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दूंगा.’