मुंबई में गुरुवार को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक हो रही है. इस बैठक से पहले अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ मुंबई पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा,’जो भी इस देश का पीएम होगा वह मोदी से ज्यादा सच्चा होगा, मोदी जी से ज्यादा ईमानदार होगा.’
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘जनता की मांग पर हम (विपक्षी दल) सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए एक साथ आए हैं. देश की जनता चाहती थी कि हम इस गठबंधन को बनाने का काम करें. हर कोई जानता है कि पीएम चुनने की प्रक्रिया क्या होती है. सांसद अपना नेता चुनेंगे. (इंडिया ब्लॉक के पीएम) जो भी पीएम चुना जाएगा वो पीएम मोदी अधिक ईमानदार होंगे और लोगों के प्रति वफादार होगा.”
हमारे पास कई चेहरे, बीजेपी के पास पीएम मोदी के अलावा कौन?
इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले विश्वस्त सूत्र बता रहे हैं कि इस बैठक में गठबंधन का लोगो तो जारी किया जाएगा लेकिन पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा ये नहीं बताया जाएगा. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि चुनाव के बाद जीते हुए सांसद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन करेंगे. इसी सिलसिले में बुधवार को एमवीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा ही कुछ सवाल उद्धव ठाकरे से पूछा गया था.
इस सवाल के जवाब में उद्वव ठाकरे ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन में पीएम पद के बहुत से उम्मीदवार हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास केवल एक ही विकल्प है. जो हमने देखा है उसके मुताबिक प्रधानमंत्री पद के लिए विकल्प के बारे में सवाल बीजेपी से पूछा जाना चाहिए जिसके पास पिछले नौ सालों से केवल एक ही विकल्प है.’