कात्यायनी देवी के इस मंदिर में मनोकामना पूरी होने पर भक्त रखते हैं ज्योति कलश

Uncategorized धर्म-कर्म-आस्था प्रदेश

सिवनी.सिवनी (seoni)के बंडोल में षष्ठी कात्यायनी देवी (katyayni devitemple)का अलौकिक और प्रतापी मंदिर है. इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद (swaroopanand)ने की थी. इस मंदिर का अलग ही आध्यात्मिक महत्व है. श्रद्धालु नवरात्रि में इस मंदिर में कलश स्थापित करते हैं. यह सिलसिला वर्षो से चला आ रहा है.

बंडोल के इस  मंदिर में वैसे तो सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है. लेकिन नवरात्रि में तो मेला लग जाता है. भक्तों को दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ता है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं में देश-विदेश के लोग शामिल रहते हैं.

मंदिर की विशेषता- मंदिर की एक विशेषता यह भी है कि जब से मंदिर बना है तब से इसके गर्भगृह दो अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित हैं. ऐसी आस्था है कि इन ज्योति के प्रकाश को देखने मात्र से ही मनोकामना पू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *