BJP सासंद सरोज पांडेय ने CM बघेल को भेजी राखी, पत्र में लिखा- ‘भैया, मन पीड़ा से भरा हुआ…’

रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बीजेपी से राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने राखी और मिठाइयां भेजी हैं. सरोज पांडे ने एक पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है. साथ ही कई सवाल भी किए हैं. सरोज पांडे ने ट्वीट करके यह भी लिखा कि ”मैं प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भूपेश बघेल जी आपको रक्षा सूत्र और मिठाई भेज रही हूं, पर इस बार कुछ व्यथित मन से.”

सरोज पांडे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भूपेश बघेल जी आपको रक्षासूत्र एवं मिठाई भेज रही हूं, पर इस बार कुछ व्यथित मन से, लगा मानो कि आपने न सिर्फ छत्तीसगढ़ की बल्कि इस देश की ही संस्कृति और संस्कारों को विस्मृत कर दिया. आपने यह भुला दिया कि इस देश में बहन सिर्फ बहन नहीं होती.”

सरोज पांडे ने सीएम बघेल को पत्र लिखकर कहीं यह बातें
सरोज पांडे ने आगे लिखा, ”आदरणीय बड़े भैया श्री भूपेश जी को जय जोहार! आज राखी के इस पवित्र त्योहार पर आपकी छोटी बहन के नाते हमेशा की तरह आपको पवित्र रक्षा सूत्र भेज रहीं हूं और मां दंतेश्वरी से आपके स्वस्थ एवं कुशल जीवन की कामना करती हूं. भैया, जहां तक मैं आपको जानती हूं आप मेरी राजनैतिक एवं सामाजिक सेवा में अभिलिप्त जीवनयात्रा से भलीभांति परिचित होंगे. आप जानते होंगे कि पिछले 36 वर्षों से आपकी यह छोटी बहन लगातार निष्कपट और बेदाग रहते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करते हुए, छत्तीसगढ़िया भाइयों और बहनों के हितों की आवाज़ उठाती रही है और उनकी बेहतरी के लिए बिना रुके, बिना थके कार्य करती रही है.”

अविवाहित होने पर उपहास उड़ाने का लगाया आरोप
बीजेपी नेत्री ने आगे लिखा, ”वैसे भी वैश्विक पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं का काम करना मुश्किल होता है, और ऊपर से सक्रिय राजनीति के वातावरण में तो महिला होना और भी चुनौती भरा हो जाता है. मुझे नहीं लगता कि आप ये कभी भी समझ पाएंगे कि मुझ जैसी एक महिला के लिए राह और कठिन हो जाती है, जब वो मेरी तरह अविवाहित रह कर अपना सारा जीवन समाज एवं राष्ट्र को समर्पित कर देती है. भैया आप तो प्रदेश के मुखिया हो! जिस तरह से आपने इस सम्मानजनक पद पर रहते हुए दो दिन पहले अपनी इस बहन के अविवाहित होने का अट्टहास करते हुए उपहास उड़ाया है, उससे मन बहुत आहत है और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है.”

”भैया, मैं आपसे ये जानना चाहती हूं कि क्या कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बेनर्जी जी के लिए और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी सुश्री कुमारी शैलजा जी के लिए भी आपके मन में यही उपहास का भाव है? क्योंकि वो दोनों भी अविवाहित है या केवल आपको इसी बहन का अपमान करने में ही आनंद मिलता है?”

राजनीति के लिए नहीं लिखा पत्र- सरोज
सरोज पांडे ने आगे लिखा, ”भैया, आप फिर से मीडिया बुला कर कह देंगे कि मैंने इस पत्र को राजनीति करने के लिए लिखा है, क्योंकि वर्ष 2020 में जब मैंने छत्तीसगढ़ की सभी बहनों की मांग को राखी के साथ भेजे पत्र में पिरो कर भेजा था, तब भी आप बहुत आहत हो गए थे और मुझ पर राखी के पवित्र त्योहार पर राजनीति करने का लांछन लगा दिया था.”

सरोज पांडे ने सोनिया गांधी से किया यह सवाल
बीजेपी नेत्री सरोज पांडे ने लिखा, ”आज मैं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्रीमती प्रियंका गांधी जी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिका अर्जुन खड़गे जी से भी यह जानना चाहती हूं कि क्या वो आपके इस कृत्य से सहमत है? और जैसा की हमेशा आरोप लगता है, क्या कांग्रेस सही मायनों में महिलाओं के सम्मान के प्रति असंवेदनशील हैं? क्या ऐसा उपहास संपूर्ण नारी शक्ति का, भारत की सभी अविवाहित बहनों का अपमान नहीं है? क्या मेरे बड़े भाई श्री भूपेश बघेल जी उनके इस बर्ताव पर मुझसे माफ़ी मांगेंगे. राखी के इस पवित्र दिन पर मेरा बस उनसे इतना ही सवाल है.”

  • सम्बंधित खबरे

    40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकरे ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद

    शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके राजनीति छोड़ने के वादे की याद दिलाई, यदि 2022 में अविभाजित शिवसेना के विभाजन के दौरान उनके साथ रहने वाले…

    ये अजीब अनपढ़ों वाली बात करते हैं’, महाविकास अघाड़ी की हार पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?

     महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को करारी हार मिली है। चुनाव परिणाम आने के बाद एक बार फिर विपक्ष ईवीएम मशीनों पर सवाल उठा रहा है। विपक्ष के आरोपों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!