इंदौर: इंदौर की जिला कोर्ट में पदस्थ सप्तम जिला न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया. न्यायिक सूत्रों के मुताबिक उनका जन्म हरियाणा के फतेहाबाद में 25 मार्च 1971 को हुआ था. उनकी शैक्षणिक योग्यता बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, एलएलबी, एलएलएम थी तथा वे उच्च न्यायिक सेवा में सीधे ही (एडवोकेट कोटा से) दिनांक 13 मई 2019 को नियुक्त हुए थे।इंदौर स्थापना पर श्री वीरेंद्र कुमार के द्वारा दिनांक 13 मई, 2022 को सप्तम जिला न्यायाधीश के पद पर कार्यभार ग्रहण किया गया. उनके निधन के समाचार से न्यायिक जगत में शोक की लहर छा गई. बताते हैं कि घटना दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई. वे इंदौर से अपने घर जा रहे थे तभी अचानक हार्ट अटैक आ गया. इंदौर के प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश बी पी शर्मा ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे बेहद मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ न्यायिक अधिकारी थे.
आरक्षण का लाभ लेने महिला ने अपनाया हिंदू धर्म; सुप्रीम कोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार
अगर कोई व्यक्ति केवल आरक्षण लाभ प्राप्त करने के लिए धर्म बदलता है. तो यह आरक्षण की नीति की सामाजिक भावना के खिलाफ होगा. सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट…