भोपाल: अगले साल यानी साल 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 7 महीने पहले ही 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिए हैं. इस बार फरवरी में ही 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएगी.
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी 2024 से और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. लोकसभा चुनावों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 7 महीने पहले ही बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है.
10वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हो जाएगी. 5 फरवरी को पहला हिन्दी का पेपर है, जबकि 7 फरवरी को उर्दू, 9 को संस्कृत, 13 को गणित, 15 को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, 19 को अंग्रेजी, 22 फरवरी को विज्ञान, 26 को सामाजिक विज्ञान और 28 फरवरी को अंतिम पेपर नेशनल स्कील्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होगा.
12वीं परीक्षा का टाइम टेबल
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए 12वीं कक्षाओं के टाईम टेबिल अनुसार 12वीं का पहला पेपर 6 फरवरी से शुरू होगा. 6 फरवरी को हिन्दी, 8 को अंग्रेजी, 10 को ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, 12 को फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड, पोल्ट्री फार्मिंग एवं फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, 13 को मनोविज्ञान, 15 को बायोटेक्नालॉजी, गायन वादन, तबला पखावज, 16 को बायलॉजी, 17 को इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस, 20 को संस्कृत, 21 को केमिस्ट्री इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलीआफ साइंड एवं मेथमेक्टिस यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग पेटिंग, गृह प्रबंधन पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, 23 को समाज शास्त्र, 27 को मेथमेक्सि, 28 को एनएसएफक्यू के समस्त विषय, शारीरिक शिक्षा, 29 को राजनीति शास्त्र, 02 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य. 4 मार्च को कृषि, होम साइंस, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंस, और 5 मार्च को उर्दू एवं मराठी का अंतिम पेपर रहेगा.