भोपाल । मप्र सहित देश के तमाम स्टेशनों के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें जल्द ही इतिहास में दर्ज हो जाएंगी। भोपाल रेल मंडल सहित देशभर में इनके स्थान पर वंदे भारत का मेट्रो वर्जन चलाया जाएगा। इन्हें वंदे मेट्रो ट्रेन का नाम दिया गया है।
रेलवे बोर्ड सूत्रों के अनुसार फरवरी 2024 तक सभी पैसेंजर ट्रेनें बंद कर दी जाएंगी। इनके स्थान पर वंदे भारत का मेट्रो वर्जन चलाया जाएगा। ये ट्रेनें 4 से 5 कोच के साथ 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेंगी। रेलवे का दावा है कि इससे स्टेशनों के बीच की दूरी कम हो जाएगी और कम समय में लोग पहुंच सकेंगे।
इन शहरों में पैसेंजर
वर्तमान में दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद, पटना, रांची, जयपुर, भोपाल, अहमदाबाद सहित देश के प्रमुख बड़े शहरों के बीच पैसेंजर ट्रेनें चल रही हैं। इन पैसेंजर ट्रेनों के गति पकडऩे में वक्त लगता है। इससे इनकी रफ्तार भी कम हो जाती है। जबकि वंदे मेट्रो सेल्फ प्रेपेल्ड तकनीकी से चलती है। जिससे ये ट्रेनें तेज गति से चलती है। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय के मुताबिक वंदे मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए रेलवे ने देश भर के रूट का चयन किया है। भोपाल मंडल में इसे लागू करने की तारीख पर अभी चर्चा जारी है।
लोकल ट्रेनों की रफ्तार
दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्स. लाइन की गति हाल ही में 90 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 100 किमी की गई है। मुंबई मेट्रो ट्रेनों की गति भी 65 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 80 किमी कर दी गई। कोलकाता मेट्रो ट्रेनों की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। कुछ लाइनों पर गति सीमा पर प्रतिबंध है।
भोपाल में अभी ये पैसेंजर ट्रेनें संचालित
06621 बीना-कटनी मेमू
19342 बीना-नागदा एक्स.
01819 बीना-ललितपुर स्पेशल
06632 बीना-भोपाल मेमू
01883 गुना-ग्वालियर स्पेशल
06619 इटारसी-कटनी मेमू
01318 इटारसी-आमला मेमू
11116 इटारसी-भुसावल मेमू
06631 भोपाल-बीना मेमू
19340 भोपाल-दाहोद एक्स.
22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी
11272 भोपाल- इटारसी विंध्याचल
05686 बीड़-खंडवा शटल
05690 बीड़-खंडवा शटल