आदिवासी क्षेत्र में CM शिवराज का पहला रोड शो 16 जुलाई को, कुक्षी से विकास पर्व का शुभारंभ होगा

प्रदेश सरकार द्वारा 16 जुलाई से शुरू किए जा रहे विकास पर्व का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धार जिले के कुक्षी से करने जा रहे हैं। प्रदेश में कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव में आदिवासी प्रमुख मुद्दा है, लिहाजा मुख्यमंत्री आदिवासी क्षेत्र धार जिले के कुक्षी से विकास पर्व की शुरुआत करने जा रहे हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री दोपहर बाद आदिवासी बहुल बड़वानी जिले में पहला रोड शो करने जा रहे हैं। यह पहला चुनावी रोड शो भी कहा जा रहा है। मुख्यमंत्री बड़वानी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 17 जुलाई को मुख्यमंत्री शाजापुर जिले में प्रदेश के पहले सीएम राइज का लोकार्पण करने के साथ यहीं से स्कूल चलें हम अभियान को भी शुरू करने जा रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री शनिवार को आष्टा में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

विकास पर्व में बीना रिफायनरी में भूमिपूजन
शिवराज सरकार 16 जुलाई से 14 अगस्त तक पूरे प्रदेश में विकास पर्व मना रही है। विकास पर्व के दौरान 2 लाख करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का होगा लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा। विकास पर्व के दौरान जनसेवा यात्राओं, आम सभाओं का आयोजन और स्थानीय स्तर पर जनता के साथ संवाद के कार्यक्रम आयोजित होंगे। विकास पर्व के दौरान बीना रिफायनरी का विस्तार और केन बेतवा लिंक योजना का भूमिपूजन व शिलान्यास किया जाएगा। इस अवधि में 7245 करोड़ की 15 सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण और 36348 करोड़ की 13 सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन किया जाएगा।

83 सीएम राइज स्कूलों का होगा शुभारंभ
मुख्यमंत्री विकास पर्व के दौरान 17 जुलाई को शाजापुर जिले में प्रदेश के पहले सीएम राइज विद्यालय का लोकार्पण करने जा रहे हैं। विकास पर्व के दौरान नए स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों का भी भूमिपूजन किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग एवं सड़क निर्माण के 21900 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 1207 कार्यों का भूमिपूजन भी होगा। अमृत 2.0 अंतर्गत शहरी पेयजल परियोजनाओं में 3000 करोड़ रुपए की राशि के कार्य किए जाएंगे।

10 नवीन महाविद्यालयों का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री दस नवीन महाविद्यालयों का भूमिपूजन करने के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लगभग 4 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराएंगे। जल जीवन मिशन अंतर्गत 28471 करोड़ की राशि की 15450 समूह पेयजल परियोजनाओं का भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही गरीब कल्याण अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना, दीनदयाल रसोई योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना संबल योजना के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

आज आष्टा में लाड़ली बहना सम्मेलन
मुख्यमंत्री शनिवार 15 जुलाई को आष्टा जिला सीहोर के मुखर्जी मैदान में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री यहां दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण करने के साथ रोड-शो करेंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सेना प्रशिक्षण बुकलेट का विमोचन और आजीविका मिशन की महिलाओं से संवाद भी करेंगे।

16 जुलाई को सिंचाई परियोजना की सौगात देंगे
मुख्यमंत्री विकास पर्व के दौरान 16 जुलाई को धार जिले के कुक्षी में 2200 करोड़ की लागत वाली सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इस परियोजना से धार जिले के 175 गांवों के एक लाख 25 हजार किसान लाभान्वित होंगे तथा 75 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी।

  • सम्बंधित खबरे

    40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकरे ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद

    शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके राजनीति छोड़ने के वादे की याद दिलाई, यदि 2022 में अविभाजित शिवसेना के विभाजन के दौरान उनके साथ रहने वाले…

    ये अजीब अनपढ़ों वाली बात करते हैं’, महाविकास अघाड़ी की हार पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?

     महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को करारी हार मिली है। चुनाव परिणाम आने के बाद एक बार फिर विपक्ष ईवीएम मशीनों पर सवाल उठा रहा है। विपक्ष के आरोपों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!