पटवारी भर्ती परीक्षा मामले में कांग्रेस के आरोपों पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिर पलटवार किया है. गृहमंत्री मिश्रा ने कांग्रेस को खुली चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस 1000 के पास होने की बात करती है, मैं खुली चुनौती देता हूं कि 114 से यदि 115 भी पास हो गए होंगे तो. कांग्रेस डर्टी पॉलिटिक्स कर मध्यप्रदेश के नौजवानों को भ्रम में डाल रही है. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कमलनाथ जी पहले तो आपने अपनी डर्टी पॉलिटिक्स में राहुल गांधी जी को मटियामेट कर दिया. अब प्रियंका गांधी से भी यह झूठे ट्वीट कराते हैं और खुद दुबई निकल गए बाकी सब को छोड़कर. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पटवारी परीक्षा मामले में कल सुबह भी मैंने कांग्रेस के एक-एक मिथ्या आरोपों का जवाब दिया था. कांग्रेस एक हजार लोगों की बात कर रही है कि एक हजार पास हो गए. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 114 से यदि 115 भी बता दोगे तो न मैं चुनौती देता हूं आपको. हद होती है झूठ.
कुंठित राजनीति कर रही कांग्रेस
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कुंठित राजनीति कर नौजवानों के मन में भ्रम पैदा कर रहे है. कांग्रेस ने झूठ बोला कि अंग्रेजी में 25 में से 25 नंबर पाए हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश के नौजवानों के पास यह बात जानी चाहिए कि जनाधार खो चुकी कांग्रेस मप्र में किस तरह की डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है. 20 साल से हार रही है कांग्रेस.
कोचिंग संचालक के कंधों का इस्तेमाल
गृहमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि अशोकनगर में कोचिंग चलाने वाला व्यक्ति है जो इस परीक्षा में खुद फैल हो गया. गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस इसी कोचिंग संचालक के कंधों का इस्तेमाल कर रही है. पूरी डिटेल निकलवा लो दिग्विजय सिंह से कितनी बात हुई है उसकी. उसके कंधे पर रखकर यह गेम जो आप खेल रहे हो, यह बहुत गलत गेम है. मेरी चुनौती को स्वीकार करो. आप जितने सवाल करेंगे, एक-एक सवाल का जवाब है मेरे पास.
कांग्रेस का पलटवार
इधर कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने नरोत्तम मिश्रा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि पटवारी भर्ती घोटाले में भाजपा अपने पाप छुपाने के लिए घृणित राजनीति पर उतर आई है. कल मुख्यमंत्री ने नियुक्तियां रोकने की घोषणा की और आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी लडक़ों को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ धरना देने को भडक़ा रहे हैं. साफ है कि व्यापम और दूसरे घोटालों की तरह यहां भी चोरी और सीनाजोरी करने की तैयारी है.