नई दिल्ली । पहलवानों के समर्थन में गाजियाबाद बॉर्डर पर डटे किसान अब वापस हो गए हैं। असल में किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में यहां पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के विरोध में प्रदर्शन हो रहा था।, लेकिन उनकी रिहाई के बाद राकेश टिकैत ने धरना प्रदर्शन खत्म करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, कुछ लोगों को छोड़ा गया है। पहलवानों को उनका समर्थन हैं। जिन लोगों ने भी उन्हें समर्थन किया उनका धन्यवाद हैं। अब धरना खत्म कर किसान यहां से वापस लौटेंगे।
बता दें कि पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के एक्शन के बाद सियासत गर्माने लगी है। राहुल गांधी, प्रियंका, मल्लिकार्जुन खडग़े ने ट्वीट कर पहलवानों का समर्थन किया है, साथ ही पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की है। वहीं खबर आई थी कि किसान नेता राकेश टिकैट भी पहलवानों के समर्थन मे गाजियाबाद बॉर्डर पर अड़ गए हैं। यहां से राकेश टिकैत ने कहा था कि पहले खिलाडिय़ों की रिहाई, फिर होगी बॉर्डर से विदाई। उन्होंने कहा था कि, पहले खिलाडिय़ों को छोड़ा जाए या फिर हमें भी गिरफ्तार किया जाए। असल में राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही थी।
भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…