2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी के सिद्धान्त एवं दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के लिये परिसंवाद

Uncategorized प्रदेश

वर्तमान समय में गाँधी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर शहर के प्रबुद्धजन रखेंगे अपने विचार
इंदौर 30 सितम्बर 2019
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वीं जयंती के अवसर पर इंदौर जिले में विभिन्न कार्यक्रम 2 अक्टूबर को आयोजित किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में राज्य शासन के संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय इंदौर द्वारा महात्मा गाँधी के सिद्धान्त एवं दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के लिये महात्मा गाँधी 150वीं जयंती समारोह समिति के सहयोग से परिसंवाद का आयोजन किया गया है। यह आयोजन सुबह 9 बजे हिन्दी साहित्य समिति भवन के सभागृह में होगा। उल्लेखनीय है कि इस हिन्दी साहित्य समिति भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पधारे थे।
महात्मा गाँधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। परिसंवाद कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्धजन श्री बिशप चाको, श्री मुकुन्द कुलकर्णी, श्री ए.एस.आई.एस. पाल तथा श्री अमीनु रहमान विशेष वक्ता के रूप में वर्तमान में गाँधी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर अपने विचार रखेंगे। इस कार्यक्रम के पहले विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी। यह फेरी विश्वविद्यालय सभागृह आरएनटी मार्ग परिसर से प्रारंभ होकर महात्मा गाँधी प्रतिमा होते हुए हिन्दी साहित्य समिति भवन पहुंचेगी। इन विद्यार्थियों को इस भवन की महत्ता के बारे में भी बताया जायेगा। महात्मा गाँधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी जा रही है। इस कार्यक्रम में यूनिवर्सल पीस एण्ड सोशल डेवलपमेंट सोसायटी, श्री मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति, कस्तूरबा गाँधी राष्ट्रीय स्मारक न्यास, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, अभ्यास मंडल, समाज सेवा प्रकोष्ठ, गाँधी शांति प्रतिष्ठान, अंतर भारतीय पुणे, डेवलपमेंट फाउण्डेशन इंदौर, वामा क्लब इंदौर तथा सदभावना अभियान का सहयोग भी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *