भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि बारिश की वजह से उन्होंने बेड मंगवाए थे। पुलिस ने धरना स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुष्यंत फोगाट समेत दो पहलवानों को चोट लगी है।जंतर-मंतर की यह तस्वीर आज सुबह की है। पुलिस ने दूर तक उस क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी है। रात में हुई झड़प के बाद किसी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस ने ऐसा किया है।
पुलिस से झड़प के दौरान कुछ पहलवानों को चोट लगने के बाद साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और संगीता फोगाट फूट-फूट कर रो पड़ीं।
पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प में पहलवान राकेश यादव का सिर फूट गया। इसके अलावा विनेश के भाई दुष्यंत के भी सिर में चोट आई है। दोनों को अस्पताल भेजा गया है।विज्ञापन
धरना स्थल पर मौजूद लोग राकेश के जख्म पर मरहम लगाते हुए। पहलवान गीता फोगाट ने भी भाई दुष्यंत पर हमले की निंदा की और ट्वीट कर इसे शर्मनाक बताया।
पुलिस की कार्रवाई से परेशान महिला पहलवानों को लोगों ने और वहां मौजूद महिलाओं ने हौसला देने की कोशिश की।
मीडिया से बात करते हुए पहलवान संगीता फोगाट फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से पहलवानों के समर्थन की अपील की।
संगीता के पति बजरंग पूनिया भी उनके साथ मौजूद रहे। संगीत ने ट्वीट कर लोगों से दिल्ली पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा- हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा जरूरी है। आप सभी जल्द से जल्द जंतर-मंतर पहुंचें
पुलिस और पहलवानों के बीच बेड लाने को लेकर झड़प हुई, इसे रोकने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा
दिल्ली पुलिस के DCP प्रणव तयाल ने अपने बयान में कहा- आप नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। हमने बीच-बचाव किया तो पहलवानों के समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश करने लगे। इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ।
झड़प के वक्त बजरंग भी वहीं मौजूद रहे। उन्होंने पुलिस पर ताकत के इस्तेमाल का आरोप लगाया। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि पुलिस महिलाओं को गाली दे रही है और बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है।
पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 12 दिन से धरने पर बैठे हैं। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई भी होनी है
पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, वह धरने पर बैठे रहेंगे।
पहलवानों ने कहा कि बारिश के चलते सड़क गीली हो गई थी। महिला पहलवानों का आरोप है कि जब धरना स्थल पर बिस्तर लेकर पहुंचे तो पुलिसवालों ने रोक लिया। नशे में पुलिसवालों ने मारपीट की और अपशब्द कहे। पहले रेसलर्स कह रहे थे कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया।