नई दिल्ली । सांसदी, बंगले के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अब एक यातायात विवाद में फंस सकते हैं। दरअसल भाजपा ने उनकी कार चलाते हुए एक तस्वीर साझा की है। दावा किया जा रहा है कि उस गाड़ी के सर्टिफिकेट खत्म हो चुके हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस से मामले में चालान भेजने की भी मांग की गई है। भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राहुल की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। उन्होंने फोटो के जरिए दावा किया है, पूर्व सांसद राहुल गांधी जिस कार को चला रहे हैं। इस कार का पॉल्युशन सर्टिफिकेट 27 जनवरी 2023 को खत्म हो गया है। कृपया चालान भेज दीजिएं। उन्होंने साथ ही वाहन की जानकारी वाली तस्वीर भी साझा की है।
बग्गा की तरफ से शेयर की गई तस्वीर में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी नजर आ रही हैं। माना जा रहा है कि यह तस्वीर सोमवार की है। उस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों के सांसदों के साथ डिनर आयोजित किया था। खास बात है कि कांग्रेस विपक्षी दलों के साथ मिलकर राहुल के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध कर रही है। लोकसभा सदस्यता जाने के बाद राहुल को बंगला भी खाली करना होगा। सोमवार को सचिवालय ने 12, तुगलक लेन स्थित बंगले को लेकर नोटिस भी जारी कर दिया है। उन्हें एक महीने का समय दिया गया है। हालांकि, कहा जा रहा है कि राहुल हाउसिंग कमेटी के साथ इस मामले में विस्तार की मांग कर सकते हैं।
भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…