PM मोदी का ज़ोरदार स्वागत: प्रधानमंत्री बोले- यूएन में हर किसी की जुबान पर था Howdy Modi

नई दिल्ली: अमेरिका से रात 8 बजे पीएम मोदी (PM Modi) स्वदेश लौट चुके हैं. पीएम मोदी का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतर चुका है. पीएम मोदी विमान से भी बाहर आ चुके हैं. उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया. एयरपोर्ट पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी फूल देकर पीएम मोदी का अभिवादन किया. बीजेपी नेताओं के साथ पीएम मोदी एयरपोर्ट से बाहर अब चुके हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी पालम एयरपोर्ट से रवाना हो चुके हैं. पीएम मोदी एयरपोर्ट के बाहर मंच पर पहुंचे. उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. मंच पर पीएम मोदी के साथ बीजेपी के तमाम नेता भी मौजूद हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मंच का संचालन कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी को एक विशाल माला पहनाकर उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. मनोज तिवारी के आग्रह पर पीएम मोदी ने मंच से लोगों को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने सबसे पहले वहां मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद अर्पित किया. उन्होंने आगे कहा, “आप इतनी बड़ी तादाद में हवाई अड्डे पर पहुंचे, स्वागत सम्मान सत्कार किया, इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं.”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “इस बार अमेरिका में बड़ा फर्क महसूस किया. 2014 में भी जीतने के बाद यूएन गया था. दुनिया में भारत का मान बढ़ गया है. सम्मान की वजह मैं नहीं, देशवासी हैं”. हाउडी मोदी कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिका के भारतियों का शक्ति प्रदर्शन किया. यूएन में दुनिया भर के नेताओं ने हाउडी मोदी कार्यक्रम का जिक्र किया. यहा से मैं अमेरिका में रहने वाले सभी भारतीयों का भी विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं”.
सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “3 साल पहले वीर जवानों ने शौर्य दिखाया था. 3 साल पहले 28 सितंबर की पूरी रात मैं सो नहीं पाया. इंतजार करता रहा कि टेलीफोन की घंटी कब बजेगी. मौत को मुट्ठी में लेकर चलने वाले जवानों का गौरव याद है.” इसके साथ ही पीएम मोदी ने अंत में देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन को विराम दिया और फिर से काम पर लग जाने की बात भी कही.

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सभी सांसदों ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के शानदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट (airport) से 2 किलोमीटर तक लोग खड़े होकर उनका ग्रैंड वेलकम (Grand welcome) कर रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा है. पीएम मोदी पैदल चल कर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. पीएम मोदी हाथ हिलाकर लोगों का हौसला भी बढ़ा रहे हैं. पीएम मोदी की हर झलक लोग अपने मोबाइल में कैद कर लेने के लिए उमड़े जा रहे हैं. एयरपोर्ट के बाहर जमा भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगा रही है. दिल्ली (Delhi) के पालम एयरपोर्ट (Palam Airport) पर जश्न का माहौल बना हुआ है.
एयरपोर्ट के बाहर एक मंच भी बनाया गया है. ऐसी संभावना है कि दिल्ली पहुंचकर पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी समारोह में मौजूद हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार एयरपोर्ट (airport) के बाहर 2 किलोमीटर तक रोड के दोनों तरफ लोग होंगे, स्टार्ट प्वाइंट एयरपोर्ट का मेन गेट होगा और एन्ड प्वाइंट पीएम मोदी (PM Modi) पर डिपेंड होगा. ट्रैफिक एडवाइजरी पहले ही जारी की जा चुकी है. पीएम मोदी (PM Modi) की सुरक्षा के मद्देनजर हाईराइज बिल्डिंग पर कमांडोज तैनात रहेंगे. 10 से ज्यादा कंपनी पुलिस (Police) की होंगी. हर तरीके से पुलिस की तैयारी है. प्रोग्राम खत्म होते-होते 09.30 बजने की उम्मीद जताई जा रही है.
आपको बता दें कि भारत (India) के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे को बहुत ‘उत्पादक’ बताया. स्वदेश रवाना होने से पहले पीएम ने अपने एक ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के लोगों को असाधारण स्वागत के लिए धन्यवाद किया, और कहा कि वह हाउडी मोदी कार्यक्रम को कभी भूल नहीं पाएंगे, जिसे ट्रंप ने अपनी उपस्थिति से खास बना दिया. गौरतलब है कि अपने इस दौरे में पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत की और कई राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में हाऊडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम में शिरकत की जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी शामिल हुए.  शुक्रवार को पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया.
 

  • सम्बंधित खबरे

    मोक्षदा एकादशी पर इस विधि से करें भगवान विष्णु की कृपा, जानें मुहूर्त और मंत्र

    हर माह की एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है. मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर 2024 को है. मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी पर जो…

     तुलसी का सूखना शुभ है या अशुभ जानिए

    तुलसी का पौधा पवित्र होने के साथ-साथ हमारे घर में सकारात्मकता भी फैलाता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!