रायपुर में कांग्रेस के महाकुंभ की मनमोहक झलकियां

Uncategorized राजनीति

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन शुरू हो गया है। अधिवेशन स्थल के पास कन्वेंशन हॉल में दो घंटे तक चली कांग्रेस कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 45 सदस्य मौजूद रहे।

महाधिवेश स्थल का निरीक्षण करते सोनिया और राहुल गांधी
महाधिवेश स्थल का निरीक्षण करते सोनिया और राहुल गांधी

मनोनयन का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष को : जयराम रमेश
इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि CWC का चुनाव नहीं होगा। जो सदस्य बनेंगे, उन्हें पार्टी अध्यक्ष खड़गे मनोनीत करेंगे। इसके साथ ही पार्टी संविधान में संशोधन, पार्टी अध्यक्ष को नियुक्ति के संबंध में अधिकार देना। वहीं स्टीयरिंग कमेटी से चुनावों पर असर होगा, तो क्या होगा और नहीं होगा तो क्या हो सकता है आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद बैठक कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस संगठन में पदों के मनोनयन का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया गया है। पार्टी संविधान के 16 प्रावधानों और 32 नियमों में संशोधन किया जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे कार्यक्रम के बारे में बताते हुए
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे कार्यक्रम के बारे में बताते हुए

पत्रकारों से चर्चा में जयराम रमेश ने कहा है कि CWC की बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी राय दी है। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार दिया जाए। प्रीलिमिनरी सेशन में पार्टी के संविधान में बड़े महत्वपूर्ण संशोधन का प्रस्ताव है। पार्टी के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव है। करीब 16 प्रावधानों में संशोधन किया जा रहा है। 32 नियमों में संशोधन का प्रस्ताव है। सब्जेक्ट कमेटी में विचार होगा। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक

इस वजह से चुनाव नहीं कराने का निर्णय

पत्रकारों से चर्चा में जयराम रमेश ने कहा है कि CWC की बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी राय दी है। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार दिया जाए। प्रीलिमिनरी सेशन में पार्टी के संविधान में बड़े महत्वपूर्ण संशोधन का प्रस्ताव है। पार्टी के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव है। करीब 16 प्रावधानों में संशोधन किया जा रहा है। 32 नियमों में संशोधन का प्रस्ताव है। सब्जेक्ट कमेटी में विचार होगा। 
विज्ञापन

अधिवेशन स्थल का अवलोकन करतीं सोनिया गांधी।
अधिवेशन स्थल का अवलोकन करतीं सोनिया गांधी

अधिवेशन स्थल पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नवा रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत अन्य सदस्यों का राजकीय पटका पहनाकर सम्मान किया।

85th Congress convention 2023: देखें कांग्रेस के महाकुंभ की मनमोहक झलकियां
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को राजकीय गमछा पहनाकर स्वागत करते सीएम भूपेश बघेल
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को राजकीय गमछा पहनाकर स्वागत करते सीएम भूपेश बघेल

दोपहर 2 बजे से ज्यादा समय तक स्टीयरिंग कमेटी की बैठक चली। इसके बाद महासचिव केसी वेणुगोपाल और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश प्रेसवार्ता को संबोधित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *