वाशिंगटन । जलवायु अनुरूप कृषि और खाद्य प्रणाली नवोन्मेष के लिए निवेश आकर्षित करने और समर्थन जुटाने के लिए काम करने वाले एक वैश्विक मंच से भारत भी जुड़ गया है। विदेश मंत्रालय ने यहां यह जानकारी दी। ‘द एग्रीकल्चर इनोवेशन मिशन फॉर क्लाइमेट (एआईएमसी) की शुरुआत अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने नवंबर 2021 में की थी। विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव दम्मू रवि ने अबुधाबी में आयोजित आई2यू2 के बिजनेस फोरम से इतर एक पत्र पर हस्ताक्षर किए, जिसमें भारत की ओर से एआईएमसी में शामिल होने की इच्छा जताई गई है। बयान में कहा गया कि आज की घोषणा के साथ ही भारत 42 सरकारों समेत 275 से अधिक साझेदारों से जुड़ गया, जो निवेश को समर्थन देकर एआईएमसी के अभियान को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
यूक्रेन ने किया सबसे बड़ा मिसाइल हमला, उत्तर कोरिया के 500 सैनिकों की हुई मौत, दहल उठा रूस
सियोल:रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में कीव की ओर से किए गए मिसाइल हमले में 500 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए। ग्लोबल डिफेंस कार्प का हवाला देते हुए योनहाप समाचार…