संकट में घिरे पाकिस्तान को अब तालिबान ने दिया झटका, बॉर्डर क्रॉसिंग की बंद

तोरखम:पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. दोनों देशों के बीच व्यापार के एक प्रमुख क्रॉसिंग को तालिबान ने बंद कर दिया है जिससे सामान से लदे ट्रक दोनों तरफ फंस गए हैं. तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान उसके लोगों को इलाज और यात्रा के लिए अपने यहां नहीं जाने दे रहा है और यात्रा दस्तावेज की मांग कर रहा है. इस विवाद के बीच दोनों पक्षों में भारी गोलीबारी की खबरें भी आई हैं.

समाचार एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने रविवार को तोरखम बॉर्डर क्रॉसिंग बंद कर दिया. तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के बीमार लोगों को अपने देश में इलाज के लिए नहीं जाने दे रहा. इसके लिए वो यात्रा से जुड़े सभी दस्तावेज की मांग कर रहा है. इस कारण तालिबान ने दोनों देशों के बीच के प्रमुख व्यापारिक मार्ग को बंद कर दिया जिससे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

सोमवार को तालिबान लड़ाकों और पाकिस्तानी गार्डों के बीच गोलीबारी हुई. हालांकि, दोनों ही पक्षों की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि गोलीबारी में किसे कितना नुकसान पहुंचा है.


ट्रकों में लदे सामान हो रहे खराब

पाकिस्तान-अफगानिस्तान ज्वाइंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के निदेशक जियाउल हक सरहदी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि रविवार से माल से लदे 6,000 ट्रक दोनों तरफ फंसे हुए हैं. अधिकतर ट्रकों में फल और सब्जियां लदी हैं, जो अब खराब हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि वैध यात्रा दस्तावेजों के साथ सैकड़ों पाकिस्तानी भी तोरखम के पास क्रॉसिंग के फिर से खुलने का इंतजार कर रहे हैं. सरहदी ने कहा, ‘यह दोनों पक्षों के व्यापारियों के लिए समस्या पैदा कर रहा है.’

पाकिस्तान के सामान पर निर्भर अफगानिस्तान

सरहदी ने कहा कि अफगानिस्तान अपनी अधिकांश जरूरतों के लिए पाकिस्तान के सामान पर निर्भर है. पाकिस्तान इस क्रॉसिंग का इस्तेमाल कर अफगानिस्तान के जरिए मध्य-एशिया में भी सामान पहुंचाता है लेकिन क्रॉसिंग बंद होने से सारा व्यापार ठप्प पड़ गया है.

उन्होंने कहा कि कुछ ट्रकों को दूसरे, छोटे बॉर्डर क्रॉसिंग से भेजा जा रहा है, लेकिन व्यापारी उस क्षेत्र में जाने वाले ट्रक ड्राइवरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में सीमा के दूसरी ओर भी ट्रक क्रॉसिंग खुलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन तालिबान ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

नांगरहार के सूचना और संस्कृति विभाग के अधिकारी सिद्दीकुल्लाह कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन नहीं कर रहा है, इसलिए क्रॉसिंग प्वाइंट को बंद कर दिया गया है. उन्होंने अफगान लोगों को अगली सूचना तक क्रॉसिंग की यात्रा करने से बचने की सलाह दी.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 2,600 किमी सीमा को लेकर विवाद लंबे समय से चलता आ रहा है. कुछ समय पहले यहां ताड़बंदी को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद गहराया था. इसे लेकर दोनों देशों के बीच सीमा पर गोलीबारी देखी जाती रही है.

  • सम्बंधित खबरे

    यूक्रेन ने किया सबसे बड़ा मिसाइल हमला, उत्तर कोरिया के 500 सैनिकों की हुई मौत, दहल उठा रूस

    सियोल:रूस के पश्चिमी कु‌र्स्क क्षेत्र में कीव की ओर से किए गए मिसाइल हमले में 500 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए। ग्लोबल डिफेंस कार्प का हवाला देते हुए योनहाप समाचार…

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने और अन्य कीमती धातुओं के प्रति इंसानों की दिलचस्पी सदियों से है. अब इस दौड़ में पड़ोसी देश चीन ने बड़ी छलांग लगाई है. दरअसल, चीन ने हाल ही…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!