मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट अब शुरू हो गई है। इसी कड़ी में रिटायर्ड डीएसपी रक्षपाल सिंह यादव अपने सहयोगी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। छतरपुर जिले के कई थानों के थाना प्रभारी रहे और जनता से सीधे जुड़े होने का फायदा उठाते हुए लोकप्रियता को भुनाने के चलते रिटायर्ड डीएसपी रक्षपाल सिंह यादव आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
बता दें कि बड़ा मलहरा क्षेत्र यादव, लोधी, जैन और दलित बाहुल्य क्षेत्र है, जिसके चलते बीजेपी-कांग्रेस अपने अधिकृत प्रत्याशी इन्हीं समुदाय/जातियों में से खड़ा करती है। इन्हीं में से कोई विधायक चुने जाता है, जिससे कयास लगाये जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में आ चुके वर्तमान विधायक प्रदुम्म सिंह लोधी के चलते यहां से कांग्रेस का कोई प्रबल दावेदार नहीं है, जिसके चलते कांग्रेस अपना दांव रक्षपाल यादव पर लगा सकती है। हालांकि, रक्षपाल का प्रत्याशी घोषित करना इतना आसान न होगा। उन्हें क्षेत्रीय पुराने और दावेदार कांग्रेसियों का विरोध झेलना होगा।