नई दिल्ली:संसद के शीतकालीन सत्र का आगाज सात दिसंबर से हो गया है। आज संसद के शीतकालीन सत्र का पांचवा दिन है। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे हुई। इस दौरान लोकसभा में मैनपुरी से नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। बता दें कि डिंपल यादव ने हाल ही में मैनपुरी में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है। वहीं, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह आज राज्यसभा में ‘ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022’ पेश करेंगे। लोकसभा में पहले ही ये विधेयक पारित हो चुका है।
डिंपल यादव ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली
लोकसभा में मैनपुरी से नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। बता दें कि डिंपल यादव ने हाल ही में मैनपुरी में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है।
भाजपा सांसद रमा देवी पेश करेंगी स्थायी समिति की रिपोर्ट
भाजपा सांसद रमा देवी लोकसभा में सामाजिक न्याय पर स्थायी समिति की चार रिपोर्ट (संख्या 38-41) पेश करेंगी।
भाजपा सांसद पीपी चौधरी Parliament में पेश करेंगे रिपोर्ट
भाजपा सांसद पीपी चौधरी भारत की सॉफ्ट पावर और सांस्कृतिक कूटनीति: संभावनाएं और सीमाएं विषय पर निचले सदन में विदेश मामलों की स्थायी समिति की रिपोर्ट पेश करेंगे।
चालू वित्त वर्ष के अतिरिक्त खर्च के लिए सरकार संसद की मंजूरी लेगी
सरकार चालू वित्त वर्ष के लिए अनुदान की पूरक मांगों पर चर्चा और मतदान के लिए सोमवार को संसद की मंजूरी लेगी। वह 2019-20 के लिए अतिरिक्त अनुदान पर चर्चा और मतदान के लिए भी मंजूरी मांगेगी।