जबलपुर/ इंदौर: हाई कोर्ट जज के लिए इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के वकीलों के नाम हाई कोर्ट कॉलेजियम ने तय कर दिल्ली भेजे हैं। बताया जाता है, 10 वकील और 6 जिला व सत्र न्यायाधीशों के नाम आगे बढ़ाए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि जबलपुर, इंदौर व ग्वालियर खंडपीठ के सीनियर जज से भी इन नामों पर विचार-विमर्श किया गया है। हालांकि कुछ नाम असहमति के बाद भी रिकमंड किए गए हैं। इनमें से इंदौर के एक सीनियर एडवोकेट सहित दो नाम शामिल हैं। खास बात यह भी है कि कुछ वकीलों के नाम पूर्व की काॅलेजियम के समक्ष भी जा चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट काॅलेजियम ने उन नामों को होल्ड कर दिया था।
जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें चीफ जस्टिस बने
जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें चीफ जस्टिस बन गए हैं। सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ 10…