मप्र में राहुल गांधी के स्वागत की जोरदार तैयारी

भोपाल । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की मप्र में 23 नवंबर को प्रवेश करेगी। महाराष्ट्र में जलगांव के जामोद से होते हुए यात्रा बुरहानपुर के बोदरली गांव पहुंचेगी। यात्रा 15 दिन में प्रदेश के 6 जिले बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर-मालवा में घूमेगी। मप्र में यात्रा 399 किलोमीटर चलेगी। प्रदेश के राहुल गांधी के स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है। स्वागत के दौरान यात्रा को यहां की संस्कृति से रूबरू करवाया जाएगा। बुरहानपुर में रीना नरेंद्र पंवार 51 मटकियां सिर पर रखकर तलवार की धार पर खड़े होकर बंजारा लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगी। खंडवा में गणगौर नृत्य से अगवानी होगी। खरगोन में नर्मदा आरती तो इंदौर में राजबाड़ा पर राहुल गांधी की नुक्कड़ सभा होगी। उज्जैन में राहुल महाकाल और आगर में नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी का आशीर्वाद लेंगे।

बुरहानपुर में चारों तरफ राहुल के पोस्टर
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की प्रदेश में एंट्री महाराष्ट्र होते हुए बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव से हो रही है। यात्रा को लेकर यहां इतना उत्साह है कि दीवारों से लेकर पेड़ों तक राहुल के पोस्टर नजर आ रहे हैं। यहां राहुल के 60 कंटेनर खड़े होने के लिए 10 एकड़ जमीन को दिन-रात समतल कर मिट्टी को दबाने का काम किया जा रहा है। यात्रा के स्वागत की यहां विशेष व्यवस्था की गई है। यात्रा का अगला पड़ाव मप्र का खंडवा जिला होगा। यहां पर यात्रा की अगवानी निमाड़ की पहचान गणगौर नृत्य से की जाएगी। गणगौर नृत्य के साथ आदिवासी संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी। राहुल टंट्या भील की जन्मस्थली भी जाएंगे। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को यहां होने वाली जनसभा की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

सिंगाजी के भजनों के साथ होगी मां नर्मदा की आरती
खरगोन में 26 नवंबर को यात्रा का पड़ाव खेरदा में होगा। खरगोन विधायक रवि जोशी ने बताया कि यात्रा का निमाड़ क्षेत्र में प्रवेश पर निमाड़ी संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया जाएगा। यात्रा के जिले में प्रवेश पर गणगौर नृत्य के साथ स्वागत किया जाएगा।

इंदौर में नुक्कड़ सभा
इंदौर में 28 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा महू दशहरा मैदान ग्राउंड से शुरू होगी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि यात्रा यहां से चोइथराम अस्पताल के सामने से होते हुए माणिकबाग से कलेक्टर चौराहे पर जाएगी। कलेक्टर चौराहे से यात्रा कांग्रेस कार्यालय के सामने से होकर गुजरते हुए राजबाड़ा पहुंचेगी। यहां पर राहुल गांधी की नुक्कड़ सभा होगी। नुक्कड़ सभा के बाद राहुल गांधी कार से खालसा कॉलेज जाएंगे। यहां पर राहुल गांधी रात रुकेंगे। 29 नवंबर को यात्रा का ब्रेक रहेगा। 30 नवंबर को बड़ा गणपति चौराहे से यात्रा शुरू होगी, जो जिंसी चौराहे से होकर किला मैदान होते हुए मरीमाता चौराहे पहुंचेगी।

उज्जैन में दाल-बाफले खाएंगे राहुल
राहुल की यात्रा बाबा महाकाल के दर से भी गुजरेगी। उज्जैन में 1 दिसंबर को पहुंचने वाली यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राहुल यहां सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन को जाएंगे। इसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसमें एक लाख से ज्यादा लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। सभा में प्रियंका गांधी भी नजर आएंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडग़े, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के मौजूद रहने की भी चर्चा है।

मां बगुलामुखी के दर पर भी जाएंगे राहुल
मप्र में यात्रा का आखिरी पड़ाव मप्र का आगर जिला होगा। यात्रा 3 दिसंबर को जिले में प्रवेश करेगी और दो रात, तीन दिन रहेगी। मालवा की परंपरानुसार यात्रा का स्वागत किया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को यात्रा के साथ जोडऩे के लिए पीले चावल और आमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। यात्रा के दौरान राहुल गांधी नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी के साथ आगर में स्थित प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर दर्शन को जाएंगे।

  • सम्बंधित खबरे

    भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…

    Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, हमारा संविधान मार्गदर्शक है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व का जब हम स्मरण कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!