उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में बने 900 मीटर लंबे महाकाल लोक गलियारे का उद्घाटन किया. महाकाल लोक परियोजना की लागत 856 करोड़ रुपये है, जिसमें पहला चरण 351 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. इस दौरान मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पीएम मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद साधुओं को बधाई दी. उन्होंने महाकाल लोक को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए एक शिवलिंग प्रतिकृति का अनावरण करने के लिए एक रिमोट बटन दबाया.
महाकाल मंदिर में की पूजा: महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना मंदिर में आने वालों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी जो भगवान शिव को समर्पित है और भारत में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. गलियारे में शानदार नक्काशी के बलुआ पत्थरों से बने लगभग 108 सौंदर्यपूर्ण अलंकृत स्तंभ हैं जो आनंद तांडव स्वरूप (भगवान शिव के नृत्य रूप), 200 मूर्तियों और भगवान शिव और देवी शक्ति की मूर्तियों को दर्शाते हैं. लोकार्पण कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की. महाकाल लोक के उद्घाटन को लेकर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है. वहीं, इस खास मौके के लिए विभिन्न राज्यों से सांस्कृतिक कलाकारों को भी यहां बुलाया गया था.
क्या बोले सीएम शिवराज: वहीं सीएम शिवराज ने कहा भारत का इतिहास अत्यंत प्रचीन और महान राष्ट्र है. 5 हजार साल से पुराना हमारा इतिहास है. दुनिया के विकसित देशों में जब सभ्यता के सूर्य का उदय नहीं हुआ था, तब हमारे यहां वेदों की ऋचाएं रच दी गई थी. वसुदेव कुंटबकम, सर्वे भवंतु सुखिन का संदेश देने वाला भारत ही है. सीएम ने कहा हमारा वेद, उपनिषद गीता का ज्ञान, योग और आयुष को दुनिया भर में लेकर अगर कोई गया है तो वह पीएम मोदी ही हैं. एक गौरवशाली,संपन्न भारत का निर्माण पीएम नरेंद्र मोदी के नेृतत्व में हो रहा है, हम सब सौभाग्यशाली हैं, जो इस पल के साक्षी हैं. सीएम ने पीएम मोदी को धन्यवाद अर्पित किया. सीएम ने कहा कि थोड़ी सी पूजा और सेवा भाव से ही शिव प्रसन्न हो जाते हैं.