विवादित बयानों ने कराई मुलायम सिंह यादव की भरपूर किरकिरी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जहां एक तरफ अपने सौम्य स्वभाव के लिए जनता के बीच विख्यात है, वहीं दूसरी तरफ विवादित बयानों को लेकर जनता की नजर में उनकी छवि कई बार धूमिल भी हुई है. उनके विवादित बयान राजनीतिक गलियारों में भूचाल लाने वाले रहे हैं. कभी वे पार्टी के संकटमोचक बने तो कभी पार्टी को संकट में डालने वाले भी वही थे. कई बार तो उनके जहरीले बयानों की वजह से समाजवादी पार्टी को नुकसान भी झेलना पड़ा. मुलायम के कौन से ऐसे विवादित बयान रहे जो खासे चर्चा में रहे. आइए जानते हैं.

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मुरादाबाद में आयोजित एक रैली में विवादित बयान दिया था जिसके बाद वह महिलाओं के निशाने पर भी आ गए थे. जनता के बीच उनके इस बयान को लेकर आक्रोश भी पनप गया था. मुलायम ने कहा था कि बलात्‍कार के मामलों में फांसी की सजा देना गलत है. “लड़के हैं लड़कों से गलतियां तो हो जाती हैं”. रेप के मामलों में फांसी नहीं होनी चाहिए. लड़कों से गलती हो जाती है. सपा संरक्षक ने कहा था कि कभी-कभी फंसाने के लिए भी लड़कों पर आरोप लगा दिया जाता है. लड़कों से गलतियां हो जाती हैं. ऐसे कानूनों को बदलने की जरूरत है.

“लड़कियों को ज्यादा पार्टी में लो”
समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक विवादित बयान दिया था कि ‘ लड़कियों को ज्यादा पार्टी में लो. लड़कियां पहले जितनी आती थीं उतनी अब नहीं आ रहीं. पहले 40 से कम नहीं आती थी अब नौ हो रह गई हैं. लड़कियों को वोट मिलता है ज्यादा. हम यह प्रयोग कर चुके हैं.

“मैंने चलवाई थीं कारसेवकों पर गोलियां”
छह फरवरी 2014 को मैनपुरी में आयोजित एक जनसभा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने स्वीकार किया था कि उनके ही आदेश पर 1990 में पुलिस ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाई थी. देश की एकता के लिए कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं, उसमें 28 लोग मारे गए.अगर हम मस्जिद नहीं बचाते तो उस दौर के कई मुस्लिम नौजवानों ने हथियार उठा लिए थे. मुलायम ने कहा था कि इसके बावजूद अगले चुनाव में पार्टी को 105 सीटें मिलीं और सरकार बनाई, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में सपा को महज 47 सीटें मिलीं, जो शर्म की बात है. मुलायम ने कहा था कि जब अयोध्या में गोलियां चलीं तो 20 लोग मरे और 80 लोग घायल हुए. लालकृष्ण आडवाणी ने कहा 56 मरे. हमने कहा अटल जी अगर सूची दे दें तो हम पैर पकड़कर माफी मांगेंगे. छह माह बाद पता चला कि 28 मरे हैं तो उनको मदद कर दी. देश की एकता के लिए अगर ज्यादा मारना पड़ता तो मारते. मुलायम ने कहा था कि अगर मस्जिद नहीं बचाते तो आज मुस्लिम नौजवानों के हाथ में हथियार होते, जब मस्जिद ही नहीं रहेगी तो क्या फायदा. उनका यह बयान राजनीतिक गलियारों में तूफान लाने वाला साबित हुआ. पार्टी को इससे काफी नुकसान हुआ.

“अखिलेश को सीएम बनना भूल”
मैनपुरी में एक कार्यक्रम के दौरान सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना उनकी भूल थी. अगर 2012 में वे खुद मुख्यमंत्री बनते तो 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता. उन्होंने कहा था कि पार्टी अपनी वजह से हारी. इसमें जनता की कोई गलती नहीं.

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने रेप को लेकर एक विवादित बयान दिया था. मुलायम ने कहा था कि एक महिला के साथ चार पुरुष रेप कर ही नहीं सकते हैं. उनका मानना था कि ऐसा संभव ही नहीं है. रेप तो एक ही पुरुष करता है तीन को तो मुकदमे में फंसाया जाता है.

  • सम्बंधित खबरे

    40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकरे ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद

    शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके राजनीति छोड़ने के वादे की याद दिलाई, यदि 2022 में अविभाजित शिवसेना के विभाजन के दौरान उनके साथ रहने वाले…

    ये अजीब अनपढ़ों वाली बात करते हैं’, महाविकास अघाड़ी की हार पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?

     महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को करारी हार मिली है। चुनाव परिणाम आने के बाद एक बार फिर विपक्ष ईवीएम मशीनों पर सवाल उठा रहा है। विपक्ष के आरोपों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!