भोपाल। दिवाली से पहले शिवराज सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी राहत देने जा रही है. राज्य सरकार प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाने का विचार कर रही है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाला कुल महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा. सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के करीब 7.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा. सरकारी कर्मचारियों को यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अक्टूबर के वेतन में जुड़कर मिल सकता है.
DA में 4% की बढ़ोत्तरी: सरकार ने प्रदेश के शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता 38% करने जा रही है. वर्तमान में कर्मचारियों का DA 34% है, जिसमें 4% का इजाफा किया जा रहा है. 4 प्रतिशत के इज़ाफे के साथ महंगाई भत्ता 38% हो जायेगा. यह महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के शासकीय सेवकों के बराबर होगा. कर्मचारियों को 620 रुपए और अफसरों को 8558 रुपए तक का लाभ होगा.