नयी दिल्ली: दो अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सादगी तथा निर्णय क्षमता के लिए देशभर में उनकी सराहना की जाती है।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लाल बहादुर शास्त्री जी की उनकी सादगी तथा निर्णय क्षमता के लिए पूरे भारत में प्रशंसा की जाती है। हमारे इतिहास के बेहद अहम मौके पर उनके मजबूत नेतृत्व को हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।’’
उन्होंने देशवासियों से इस संग्रहालय का दौरा करने का भी आग्रह किया।
प्रधानमंत्री मोदी शास्त्री के स्मारक विजय घाट भी गए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। उनका जन्म 1904 में उत्तर प्रदेश में हुआ था।