कानपुर: शहर के समीप घाटमपुर में शनिवार देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली के बेकाबू होने पर 26 लोगों की मौत हो गई थी. जिस समय हादसा हुआ था, उस समय जिस तरह से शव निकाले जा रहे थे, उसे देखते हुए ग्रामीणों ने दावा किया था कि ट्रैक्टर चालक राजू और उसके बेटे अभि की मौत हो गई. हालांकि, जब एडीजी जोन भानु भास्कर के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि राजू मौके से अपने बेटे को लेकर फरार हो गया था.वहीं, जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसके मुंह से शराब की भयंकर बदबू आ रही थी. अब एडीजी जोन के निर्देश पर साढ़ थाना प्रभारी आनंद पांडेय व पीआरवी के चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अभी इस मामले में कई अन्य अफसरों पर गाज गिर सकती है.
झांसी में बड़ा हादसा: मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, हादसे में 10 बच्चों की मौत; 30 से अधिक मासूमों को बचाया
झाँसी: शुक्रवार देर-रात महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष एसएनसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से…