श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दोहरे बस विस्फोट मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बम विस्फोट के बाद से ही संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. बता दें, उधमपुर में बुधवार देर रात और गुरुवार सुबह आठ घंटे में दो धमाके हुए थे. पहला धमाका बुधवार रात उधमपुर में एक पेट्रोल पंप पर खड़ी एक खाली बस में हुआ, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे.
घटना के बाद उधमपुर में विस्फोट स्थल पर एडीजीपी सिंह ने पत्रकारों से कहा, पहला विस्फोट बुधवार रात लगभग साढ़े 10 बजे एक पेट्रोल पंप के निकट खड़ी बस में हुआ था. दो लोगों को मामूली चोटें आईं थी लेकिन अब वे खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि दूसरा विस्फोट पुराने बस स्टैंड इलाके में हुआ. सिंह ने कहा कि विस्फोटों की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है और मामले की विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सेना के बम निरोधक दस्ते सहित विभिन्न टीम मामले पर काम कर रही हैं.