ग्वालियर। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में आज 8 अफ्रीकन चीतों को छोड़ा जाएगा, दरअसल आज 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने जन्मदिवस पर इन चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे. इसी कड़ी में पीएम मोदी ग्वालियर पहुंच चुके हैं अब यहां से वे श्योपुर के लिए रवाना हो रहे हैं.
ग्वालियर एयरवेज पहुंचे पीएम मोदी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर एयरवेज पर 9:40 पर पहुंचें, अब 9:45 पर पीएम मोदी सेना के हेलीकॉफ्टर से कूनो अभ्यारण के लिए रवाना होंगे. इसको लेकर महाराजपुरा एयरबेस पर हाई सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया, इस दौरान एसपीजी सहित तमाम पुलिस फोर्स मौजूद रहे.
यह प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- 9:45 पर सुबह विशेष विमान से ग्वालियर आगमन होगा.
- 09:40 पर हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना होंगे.
- 10:45 से 11:15 बजे चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे.
- 11:30 पर हेलीकॉप्टर से कराहल रवाना होंगे.
- 11:50 पर कराहल पहुंचेंगे.
- 12:00 से 1:00 बजे तक महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में शामिल होंगे.
- 1:15 तक कराहल से हेलीकॉप्टर से ग्वालियर रवाना.
- 2:15 ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- 2:20 बजे दोपहर को ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
बता दें पीएम के स्वागत के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग की ड्यूटी लगाई गई है. चंबल में कार्यक्रम होने के चलते सिंधिया के 2 समर्थक मंत्रियों को भी पीएम इन वेटिंग में रखा गया है. प्रधानमंत्री जब ग्वालियर में आयेंगे तो उनके स्वागत के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रहेंगे.