जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि लोगों को आने वाले समय में कोरोना वायरस की खतरनाक लहर का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए दुनिया भर की सरकारों को सतर्क रहने और किसी भी खतरे का जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम घेब्येयियस (WHO Director General Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने जिनेवा में एक प्रेस वार्ता में कहा, “हम महामारी को समाप्त करने के लिए बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहे.”
उच्च स्तर की सावधानी : WHO के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने कहा, “वर्तमान समय में दुनिया भर में वायरस बेहद तेजी से फैल रहा है. वास्तव में, डब्ल्यूएचओ को बताए जा रहे मामलों की संख्या कम है.” Maria Van Kerkhove, WHO ने कहा, “हमें लगता है कि वास्तव में हमारे द्वारा बताए जा रहे मामलों की तुलना में कहीं अधिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.” डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइक रयान ने कहा कि महामारी के कम होने पर भी लोगों को उच्च स्तर की सावधानी बरतनी होगी. Mike Ryan, WHO ने कहा, “दुनिया एक अत्यधिक परिवर्तनशील विकसित होने वाले वायरस से लड़ रही है, जिसने हमें ढाई साल में बार-बार दिखाया है कि यह कैसे अनुकूलित हो सकता है और कैसे बदल सकता है.”— आईएएनएस