नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि निर्वाचन आयोग दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर लोगों का चुनाव प्रक्रिया में पूरे सम्मान के साथ समावेश सुनिश्चित करने के लिए ‘और मजबूत कदम’ उठाएगा. उन्होंने पूरे देश के बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) को वीडियो काफ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए यह बात कही. इस मौके पर चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और निर्वाचन आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2006 में इनकी व्यवस्था की थी और अपने-अपने क्षेत्र में 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए सशक्त बनाया था. सीईओ ने कहा, ‘बीएलओ लोगों को (निर्वाचन) आयोग और लोकतंत्र से जोड़ते हैं… आप जमीन पर आयोग की आंख और आवाज हैं. यह कहने में कोई शक नहीं है कि आप चुनावी लोकतंत्र के आधार और अहम कड़ी हैं.’