पटनाः बिहार में महागठबंधन सरकार ने 24 अगस्त को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. उससे पहले विजय सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष पद से 24 अगस्त को ही अपने संबोधन के बाद इस्तीफा दे दिया था. अब बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी ,आज 12 बजे तक नामांकन करेंगे. अभी जदयू कोटे से आने वाले उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी कार्यकारी स्पीकर की भूमिका निभा रहे हैं. नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कल यानी 26 अगस्त को होगा.
विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए ही विधानसभा की कार्यवाही 26 अगस्त को भी बुलाई गई है. दूसरी तरफ आज बिहार विधान परिषद के सभापति पद की कुर्सी देवेश चंद्र ठाकुर संभाल लेंगे और इस मौके पर भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ सभी दलों के नेता के मौजूद रहने की संभावना है. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति पद पर फिलहाल बीजेपी कोटे से आने वाले अवधेश नारायण सिंह विराजमान हैं, लेकिन अब जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर सभापति की कुर्सी संभालेंगे और सभापति पद के चुनाव के लिए आज विधान परिषद का विशेष सत्र बुलाया गया है.