नई दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस साल की शुरुआत में पंजाब में हेरोइन की बड़ी खेप जब्त होने से संबंधित मामले में बुधवार को दिल्ली और तीन राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की. एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले, उत्तराखंड के टिहरी जिले और राजस्थान के जयपुर जिले में नौ स्थानों पर आरोपियों व संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों पर छापेमारी की गई. हेरोइन की खेप को अटारी में जब्त किया गया था.
प्रवक्ता ने कहा कि शुरू में ‘आईसीपी’ अटारी में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने मामला दर्ज किया गया था और बाद में 30 जुलाई को एनआईए ने जांच अपने हाथ में ले ली थी. एनआईए ने कहा कि छापेमारी के दौरान अपराध में कई सामग्री बरामद हुई हैं, जिनमें दस्तावेज और डिजिटल उपकरण शामिल हैं.