नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार (23 अगस्त) को तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंचे. यात्रा के पहले दिन, राजनाथ सिंह ने अपने उज़्बेक समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बखोदिर कुर्बानोव , कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री कर्नल जनरल झाकसिलीकोव रुस्लान झाक्सलीकोव और बेलारूसी रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल विक्टर ख्रेनिन के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं.
बुधवार (24 अगस्त) को, रक्षा मंत्री शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की वार्षिक बैठक में भाग लेंगे. इसमें एससीओ सदस्य देशों के बीच रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. विचार-विमर्श के बाद एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी होने की उम्मीद है. ताशकंद की यात्रा के दौरान, राजनाथ सिंह दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उज्बेकिस्तान में प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे.