लखनऊ: जन्माष्टमी के दिन मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में सुबह आरती के समय हुई घटना की पूरी जांच के लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दो सदस्यीय समिति का गठन किया है. यह समिति घटना की पूरी जांच करेगी और भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए मंदिर परिसर में क्या-क्या सुधार व व्यवस्थाएं आवश्यक हैं इसकी रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके अलावा श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले समय में मंदिर की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके इसके लिए यह उच्चस्तरीय समिति अपने सुझाव भी देगी.
बता दें कि बीते शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान दम घुटने के कारण दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए थे. घटना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं का गुस्सा आसमान पर पहुंच गया था. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि जिन प्रशासनिक अफसरों को भीड़ नियंत्रित करने का जिम्मा सौंपा गया था, उनकी लापरवाही के कारण बांके बिहारी मंदिर परिसर में अव्यवस्था हुई. इस कारण दो लोगों को जान गंवानी पड़ी.