श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा की समाप्ति पर शुक्रवार को ‘समापन पूजा’ की. इसी के साथ 44 दिनों तक चलने वाली पवित्र तीर्थयात्रा संपन्न हो गई. ‘छड़ी मुबारक’ (भगवान शिव की पवित्र गदा) गुरुवार को अमरनाथ में गुफा मंदिर में पहुंची, जब श्रावण पूर्णिमा रक्षा बंधन के साथ हुई. इस वर्ष की यात्रा बिना किसी आतंकवाद संबंधी घटनाओं के संपन्न हुई, क्योंकि यात्रा मार्ग, पारगमन शिविरों, आधार शिविरों और गुफा मंदिर को किसी भी हमले से सुरक्षित रखते हुए, 44 दिनों तक कई सुरक्षा बलों ने दिन-रात कड़ी मेहनत की.
उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि इस साल कुल 3.65 लाख तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ के गुफा मंदिर में दर्शन किए. यह आंकड़ा पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि बादल फटने के कारण यात्रा तीन दिनों तक स्थगित रही और सुरक्षा बलों के प्रयासों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने तीर्थयात्रा को जल्द से जल्द बहाल करना सुनिश्चित किया.
उन्होंने कहा कि यात्रा शांतिपूर्ण रही और सोनमर्ग के बालटाल और पहलगाम के चंदनवाड़ी दोनों आधार शिविरों में तीर्थयात्रियों ने प्रशासन द्वारा किए गए विभिन्न सर्वेक्षणों के माध्यम से व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों को पूरे दिल से समर्थन देने के लिए पुलिस, सेना, सीआरपीएफ तथा अन्य केंद्रीय बलों के साथ पहलगाम व बालटाल के स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं खुले दिन से तीर्थयात्रियों का स्वागत करने के लिए पूरे कश्मीर के लोगों का शुक्रगुजार हूं.’ उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने तीर्थयात्रियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की और शांतिपूर्ण तीर्थयात्रा सुनिश्चित की.